नई दिल्ली, 9 सितंबर 2024: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के एक वरिष्ठ पर्यावरण इंजीनियर और एक निजी व्यक्ति (दलाल के बेटे) को 91,500 रुपये की रिश्वत का लेन-देन करते हुए गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही, अभियुक्त वरिष्ठ पर्यावरण इंजीनियर के आवास से 2.39 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
CBI ने 8 सितंबर 2024 को इस मामले में DPCC के वरिष्ठ पर्यावरण इंजीनियर और 4 अन्य निजी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इनमें एक दलाल, दलाल का बेटा, दिल्ली स्थित एक निजी फर्म का मालिक और एक अन्य निजी व्यक्ति शामिल हैं। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि अभियुक्त वरिष्ठ पर्यावरण इंजीनियर, निजी फर्मों के प्रतिनिधियों से रिश्वत लेकर उनके लिए DPCC से संबंधित अनुमतियों के नवीनीकरण में अनियमितताएँ कर रहे थे। दलाल, जो इन फर्मों के मामलों में सलाहकार की भूमिका निभाता था, फर्मों से रिश्वत की रकम इकट्ठा कर अभियुक्त इंजीनियर को पहुंचाता था।
CBI ने एक जाल बिछाया और रिश्वत लेते समय वरिष्ठ पर्यावरण इंजीनियर और दलाल के बेटे को रंगे हाथों पकड़ा।
अभियुक्तों के आवास और कार्यालय पर छापेमारी के दौरान अभियुक्त वरिष्ठ पर्यावरण इंजीनियर के आवास से 2.39 करोड़ रुपये नकद और कुछ संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। मामले की जांच जारी है।