: नगर निगम चुनाव के पहले रुझान में कांग्रेस ने आप को पछाडा।     MCD चुनाव के पहले रुझान में बीजेपी आगे।     श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी।      सभी पाठकों को डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ।      दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम।     
 
 Taja Varta
 
 Cinema Varta
 
 Khaas Varta
 
 Delhi NCR Varta
 
 Fixed Pillar Varta
 
 
 
 
 
Khaas Varta
 
 
डीयू प्रोफेसर के.पी .सिंह को सूरत में सर्वोच्च शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया । गाँधी भवन में विश्वविद्यालय शिक्षकों का बधाई देने वालों का तांता लगा

 दिल्ली विश्वविद्यालय के  सूचना और पुस्तकालय विज्ञान विभाग में प्रसिद्ध शिक्षाविद , सामाजिक कार्यकर्ता , समाजसेवी व वरिष्ठ प्रोफेसर के.पी.सिंह को 22 अप्रैल सोमवार को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सर्वोच्च शिक्षा पुरस्कार " शिक्षा के संत --2024 " से  सम्मानित किया गया । यह सम्मान आद्य जगनीपीठ श्री 5 महामंगलीपुरी धाम सूरत के 381 के वार्षिक उत्सव में श्रीकृष्ण प
 
 
श्री भैणी साहिब में 27 मार्च से 31 मार्च तक चला होला मोहल्ला समागम संपन्न।
और गुरु के लंगर में आप देखें अमीर गरीब सब लोग एक ही लाइन में बैठकर खाना खाते हैं सब मिलकर रहते हैं। श्री सतगुरु उदय सिंह जी ने संगत से कहा कि आप सब मिलजुल के रहे पाठ पूजा करें और उन्होंने सद्गुरु राम सिंह जी के चलाए हुए इस पथ को और आगे बढ़ाने के लिए साथ संगत को बहुत धन्यवाद दिया। 
 
 
अनगिनत आत्माओं को प्रेरित और उत्थान करती रहेगी अमीन सयानी की आवाज़ : रिदम वाघोलिकर
लेखक और साक्षात्कारकर्ता रिदम वाघोलिकर, जिन्हें अपनी पुस्तकों के लिए सयानी के साथ बातचीत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था, अस्सी के दशक के अंत में भी सयानी के पास मौजूद ज्ञान और अंतर्दृष्टि को दर्शाते हैं। वाघोलिकर जोर देकर कहते हैं, "प्रसारण की दुनिया में अमीन सयानी का योगदान अतुलनीय है। उनके साथ मेरी बातचीत में, मैं उनकी विनम्रता और उनकी कला के प्रति जुनून से प्रभावित हुआ। उनकी
 
 
सीबीआई निदेशक ने विदेशी प्रजातियों की तस्करी पर इंटरपोल क्षेत्रीय बैठक का उद्घाटन किया
भाग लेने वाले प्रतिनिधिमंडलों को संबोधित करते हुए, सूद ने कहा कि विदेशी जंगली प्रजातियों की तस्करी एक गंभीर खतरा है, जिसके लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सूचना साझा करने की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भाग लेने वाले प्रत्येक देश समृद्ध जैव विविधता का घर हैं, जिनमें दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियां भी शामिल हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्
 
 
केन्द्र सरकार का अंतरिम बजट बेहद निराशाजनक और भाजपा का भविष्य के लिए अंतिम बजट होगा - अरविन्दर सिंह लवली
अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि अंतरिम बजट में नौकरी पेशा, छोटे बड़े कारोबारियों, उद्योग चलाने वाले, महिला, किसानों व गरीबों किसी को भी तरह की राहत नही दी गई है। उन्हांने कहा कि चुनाव से पूर्व अंतरिम बजट में भी जनता को राहत नही देने के बाद भाजपा की मंशा साफ नजर आती है कि उन्हें जनता की भावनाओं से कोई सरोकार नही है। 10 वर्षों के कुशासन में मोदी सरकार जनता की उम्मीदों को तोड़ा है। 

 
 
प्रेरणादायी निरंकारी सादा शादी के 45 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
नव विवाहित वर-वधूओं को सतगुरु माता जी ने गृहस्थ जीवन को भक्ति के साथ जीने का आशीर्वाद प्रदान किया तथा निरंकारी पद्धति द्वारा सादे विवाह को अपनाने के लिए उनके परिवारों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

 
 
दलेर मेहंदी ने की भोजपुरी में एक शानदार शुरुआत
दलेर मेहंदी ने इस अनूठे उद्यम के लिए अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, "'रंग दे बसंती' के माध्यम से भोजपुरी सिनेमा के समृद्ध सांस्कृतिक परिदृश्य की खोज करना एक आनंददायक यात्रा रही है। 'राम जी की जय हनुमान जी की जय' सिर्फ एक गाना नहीं है; यह एक गाना है।" विश्वास, प्रेरणा और अदम्य भावना का उत्सव। मैं इस परियोजना में योगदान देने और जीवंत भोजपुरी दर्शकों से जुड़ने के ल
 
 
उपाध्यक्ष ने एनडीएमसी क्षेत्र में विभिन्न श्रेणियों में स्वच्छता वार्ड के 46 विजेताओं को बधाई दी
अपने संबोधन में, श्री उपाध्याय ने गर्व से साझा किया कि एनडीएमसी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत अखिल भारतीय श्रेणी में सबसे स्वच्छ शहर के रूप में 7वीं रैंक हासिल की। इसके अलावा, परिषद को एक समारोह में 5 स्टार कचरा मुक्त शहर रैंकिंग और प्रतिष्ठित वाटर प्लस प्रमाणन प्राप्त हुआ जो आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में आयोजित किया गया था ।
 
पालिका परिषद उपाध्यक्ष ने सार्वजनिक शौचालयो और वाटर एटीएमों का औचक निरीक्षण किया।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य नई दिल्ली क्षेत्र के बड़े संख्या वाले आगंतुकों के लिए एक स्वच्छ और कुशल सार्वजनिक परिवहन प्रणाली सुनिश्चित करना है। चाणक्यपुरी में स्थित सत्य मार्ग और नीति मार्ग पर तीन पीटीयू (PTU No.10-006,10-007, 10-008) के निरीक्षण के दौरान, उपाध्याय ने एक सराहनीय स्तर की साफ-सफाई को देखा। छोटी-मोटी मरम्मतें,  सेनेटरी वेंडिंग मशीन कार्य नहीं रही थीं जो की संबंधित अधिकारियों के साथ
 
 
गणतंत्र दिवस झांकी में सिलक्यारा टनल में जान बचाने वाले श्रम वीर रैट माइनर्स को शामिल करने और उन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने का आग्रह - दयानंद वत्स
वत्स ने कहा कि इन रैट माइनर्स ने टनल में फंसे मजदूरों की ही जान ही नहीं बचाई है बल्कि उत्तराखंड राज्य की सरकार और भारत सरकार दोनों की ही साख भी बचाई है। जो काम अत्याधुनिक मशीनों से ना हो पाया उसे रैट माइनर्स ने अपने हाथों और अपने बुलंद हौसलों से पूरा कर दिखाया है। वत्स ने कहा कि इन रैट माइनर्स को जो सम्मान मिलना चाहिए था वह उन्हें नहीं मिला। इसलिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्
 
 
गडकरी ने अरोड़ा से कहा: सरकार सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन लागू करने की तैयारी में
मंत्री ने यह जानकारी हाल ही में समाप्त हुए राज्यसभा के शीतकालीन सत्र में लुधियाना से सांसद (राज्यसभा) संजीव अरोड़ा द्वारा सैटेलाइट द्वारा टोल के संचालन पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में दी। अरोड़ा ने पूछा था कि क्या सरकार यातायात संबंधी परेशानियों से बचने के लिए टोल को सैटेलाइट से संचालित करने की योजना बना रही है और यदि हां, तो इसे कब तक लागू किया जाएगा।
 
 
एनडीएमसी इंडिया-अफ्रीका फ्रेंडशिप रोज़ गार्डन, चाणक्यपुरी में ऑल इंडिया विंटर रोज़ शो का आयोजन करेगी ।
दिल्ली के स्थानीय और बाहरी दोनों तरह के बड़ी संख्या में संस्थान और व्यक्ति अपने सर्वोत्तम फूल के पौधों में अपनी गतिविधियाँ शुरू करते हैं। पौधों की विवेकपूर्ण ढंग से छंटाई की जाती है, इसके बाद इनको नियंत्रित आहार दिया जाता है और विभिन्न बीमारियों के खिलाफ निवारक/उपचारात्मक छिड़काव भी किया जाता है। दिसंबर में फूलों की क्यारियाँ सबसे अच्छा खिलना शुरू कर देती हैं। 

 
 
दिव्याँग जन अधिकारों का ध्यान रखें मंच न सजाएं
देश भर में केवल मंचीय भाषण -बाजी के अलावा कहीं कोई ठोस जमीनी स्तर पर कार्य नजर नहीं आते जबकि  मौजूदा प्रधान मंत्री जी के विशेष प्रयास से संसद ने दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 पारित कर दिया है। इस अधिनियम के अंतर्गत आज तक ऐसे कोई मामले प्रकाश में नहीं आए हैं जबकि अधिकारों की जानकारी के अभाव में अभिभावक एवं स्वयं दिव्यांग जन  अधिकारों का लाभ उठा सके हों। दिव्यागों के शोषण के विरुद्ध
 
 
फर्जी समाचार चैनलों के खिलाफ कार्रवाई पर अनुराग ठाकुर ने सांसद अरोड़ा को दिया जवाब
उपरोक्त से संबंधित किसी भी संज्ञेय अपराध के लिए उकसावे को रोकने के लिए आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 69ए का उल्लंघन करने वाली सामग्री दिखाने के लिए 122 यूट्यूब आधारित समाचार चैनलों की सार्वजनिक पहुंच को अवरुद्ध करने के निर्देश जारी किए हैं।

 
 
दिल्ली सरकार, एनसीईआरटी, यूनेस्को, वर्ल्ड बैंक, सीईई के प्रतिनिधियों ने रोजगार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लि विचार प्रकट किये
इस उद्देश्य के तहत राजधानी दिल्ली में ‘साउथ एशियन ब्लू करिकुलम फॉर मॉडर्न एजुकेशनः इंडिया एंड बिम्स्टेक राउंडटेबल’ सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में भारत, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका, म्यांमार, थाइलैंड, भूटान, बांग्लादेश, तिब्बत आदि बिम्स्टेक (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमी कोऑपरेशन) के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों ने विचार विमर
 
 
गऊ शाला तोड़ने व गऊ माता को जबरन उठाने पर गौभक्तों द्वारा धरना . गोयल
लगातार उच्च अधिकारियों से संपर्क करके गौशाला के समाधान निकालने के प्रयास हो रहे थे। आज प्रातः 8ध्12ध्2023 को अचानक केजरीवाल सरकार की एमसीडी चारए पांच ट्रक लेकर के गौमाता को जबरदस्ती वहां से उठाने के लिए पहुंच गई जिस कारण से गौभक्तों ने इकट्ठे होकर आईएसबीटी पुल पर जाम लगा दिया व यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्षए राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष
 
 
डॉक्टर 365 बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर के तीसरे सीज़न की घोषणा
इस बार इस कैम्प के आयोजन में गणेश आचार्य फाउंडेशन के गणेश आचार्य का भी सहयोग है। इस संदर्भ में मुम्बई में एक प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा इसकी घोषणा की गई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में निर्देशक ऎक्टर दीपक तिजोरी, बीएन तिवारी, सोमा घोष, हरीश चोकसी, मार्शल आर्ट गुरु चीता याजनेश शेट्टी, अभिनेत्री निहारिका रायजादा, संगीता तिवारी, अविनाश राय सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। 
<
 
 
अपराध शाखा द्वारा छात्रों को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने में संलिप्त 06 आरोपी गिरफ्तार
माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने भी समय-समय पर सभी ड्रग तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व ड्रग्स के खतरे को जड़ से खत्म करने के दृढ़ संकल्प पर लगातार जोर दिया है। माननीय उपराज्यपाल, दिल्ली श्री विनय कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में व दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री संजय अरोड़ा के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस द्वारा ड्रग्स तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए कठिन प्रयास से किया ज
 
 
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने नई दिल्ली में एनडीएमसी विद्यालयों के वार्षिक विज्ञान मेले का उद्घाटन किया।
विज्ञान मेले का उद्घाटन करने के बाद, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि युवा दिमाग विज्ञान और प्रौद्योगिकी और इनोवेशन के साथ भारत के भविष्य के विकास को आगे बढ़ाएंगे। आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भारत की वैज्ञानिक क्षमता की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि, "हमारी सबसे बड़ी संपत्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है
 
 
मणिपुर के नेशनल रिवोल्यूशनरी फ्रंट मणिपुर (NRFM) के नेता/कैडर हथियारों सहित UNLF में शामिल हुए
 इसके साथ ही संगठन के अधिकांश सदस्य हिंसा छोड़ समाज की मुख्यधारा में सामिल हो गए हैं। इस घटनाक्रम से मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के मोदी सरकार के प्रयासों को गति मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि एनआरएफएम (पुराना नाम-यूनाइटेड रिवोल्यूशनरी फ्रंट) का गठन 11 सितंबर, 2011 को केसीपी (एक मैतेई यूजी संगठन) के तीन गुटों के कैडरों द्वारा किया गया था।

 

Please choose the next page you want to view:
--1-- 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97
Site powered by Dass Infotech, Delhi, India