केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने काकीनाडा पोर्ट (आंध्र प्रदेश) के कस्टम हाउस के अधीक्षक और एक निजी कंपनी के प्रतिनिधि को 3,18,200 रुपये की रिश्वत के लेनदेन के दौरान गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने 5 अक्टूबर 2024 को काकीनाडा पोर्ट के कस्टम हाउस के अधीक्षक, काकीनाडा स्थित एक कार्गो सेवा निजी कंपनी के प्रतिनिधि और अज्ञात सरकारी व निजी व्यक्तियों के खिलाफ रिश्वत लेने और देने के आरोप में मामला दर्ज किया था। आरोप था कि कस्टम अधिकारियों द्वारा निजी कंपनी और अन्य पक्षों को कस्टम क्लीयरेंस में अनुचित लाभ देने के लिए रिश्वत ली जा रही थी।
सीबीआई ने जाल बिछाया और 5 अक्टूबर 2024 को दोनों आरोपियों को रिश्वत के लेनदेन के दौरान रंगे हाथों पकड़ लिया। अधीक्षक के पास से 3.18 लाख रुपये की रिश्वत राशि बरामद की गई। बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच के दौरान, सीबीआई ने तलाशी अभियान चलाया और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर एक सहायक आयुक्त (कस्टम्स) के पास से 22.74 लाख रुपये की नकदी बरामद की। इसके अलावा अन्य कस्टम अधिकारियों के पास से 5 लाख रुपये और बरामद किए गए। आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को विशेष सीबीआई न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 18 अक्टूबर 2024 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।