नई दिल्ली, 6 अगस्त 2025।
दिल्ली पुलिस के नॉर्थ जिले की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मध्यरात्रि के दौरान दो कारों से 3,000 से अधिक बोतलें बरामद कीं, जो हरियाणा में बिक्री के लिए लाई जा रही थीं। इस मामले में हरियाणा और यूपी के रहने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 2 अगस्त की रात एचसी लेखराज को गुप्त सूत्रों से खबर मिली कि कुछ लोग बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर बुराड़ी इलाके से गुजरने वाले हैं। जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर जगबीर सिंह के नेतृत्व और एसीपी हेमंत मिश्रा के निर्देशन में दो टीमों का गठन किया गया। तकनीकी निगरानी और जमीनी इनपुट के जरिए पुलिस ने नाला रोड, बुराड़ी मेट्रो स्टेशन के पास घेराबंदी की।
रात करीब 12:45 बजे पहली टीम ने बुराड़ी से आती एक हुंडई आई-20 कार को रोका। तलाशी में 17 कार्टन (850 क्वार्टर बोतल) फाल्कन फ्रॉस्ट शराब बरामद हुई, जो हरियाणा में बिक्री के लिए थी। कार चालक आरिफ और उसके साथियों जाहिद और अजरुद्दीन को मौके पर ही दबोच लिया गया।
इसी दौरान दूसरी टीम ने वोक्सवैगन वेंटो कार को रोका। तलाशी में 2 कार्टन रेस-7, 25 कार्टन (300 बोतल) और 28 कार्टन (1400 क्वार्टर बोतल) फाल्कन फ्रॉस्ट तथा 4 कार्टन (200 क्वार्टर बोतल) मेट्रो नाइट ब्लू शराब बरामद की गई। कार में सवार रितिक, विशाल उर्फ वाशु और मोहम्मद सहज़ाद को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे शराब हरियाणा के सोनीपत और पानीपत के विभिन्न वाइन शॉप्स से खरीदकर दिल्ली लाते थे और ट्रांस-यमुना इलाके में एक व्यक्ति को सप्लाई करते थे। पुलिस अब इस सप्लायर और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस का मानना है कि यह कार्रवाई नॉर्थ दिल्ली में अवैध शराब की सप्लाई चेन पर बड़ी चोट है और आने वाले दिनों में इस तरह के नेटवर्क के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।







