
डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, 15 जनपथ में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कला शिविर एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का उद्घाटन केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल एवं दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री श्री कपिल मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।
साहित्य कला परिषद, दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित इस विशेष प्रदर्शनी में देशभर के चुनिंदा कलाकारों ने हिस्सा लिया। इसी श्रृंखला में चर्चित कलाकार रूप चंद ने भी अपनी विशिष्ट कलाकृति के माध्यम से अंबेडकर के विचारों और समता के संदेश को रेखांकित किया।