पूर्वी दिल्ली जिले मंडावली थाना पुलिस ने तेज़ और सटीक कार्रवाई करते हुए मोबाइल और चेन स्नैचिंग के एक आदतन आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक झपटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है और उसकी गिरफ्तारी से पूर्वी दिल्ली में दर्ज चार अलग-अलग स्नैचिंग मामलों का खुलासा हुआ है।
पुलिस के अनुसार, 24 दिसंबर 2025 को मंडावली थाना क्षेत्र में अक्षरधाम मंदिर के पास फुटओवर ब्रिज पर मोबाइल स्नैचिंग की सूचना पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली थी। शिकायतकर्ता देव अरोड़ा ने बताया कि पैदल चलते समय पीछे से आए एक युवक ने उनका मोबाइल फोन झपट लिया। इस शिकायत पर मंडावली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश और एसीपी मयूर विहार के मार्गदर्शन में, थाना मंडावली की विशेष पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय किया गया। 25 दिसंबर 2025 को पांडव नगर स्थित उत्सव ग्राउंड के पास गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को देखा, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जो अक्षरधाम फुटओवर ब्रिज पर दर्ज स्नैचिंग केस से जुड़ा पाया गया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान दुर्गेश भंडारी उर्फ शिवम (19 वर्ष), निवासी पांडव नगर, दिल्ली के रूप में हुई। आरोपी ने कबूल किया कि वह अंधेरे और सुनसान इलाकों में पैदल चलने वालों को निशाना बनाकर मोबाइल फोन और सोने की चेन झपटता था। गहन पूछताछ में उसने पूर्वी दिल्ली में दर्ज कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिनमें मोबाइल फोन और गोल्ड चेन स्नैचिंग के चार मामले शामिल हैं। इस तरह पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के साथ चार मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सीमित शिक्षा और अस्थिर रोजगार के कारण आसान पैसे के लालच में इस तरह की वारदातों को अंजाम देता था। वह चोरी किए गए मोबाइल फोन और कीमती सामान को तुरंत बेचकर नकदी हासिल करता था।
फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। मंडावली थाना पुलिस की इस कार्रवाई को पूर्वी दिल्ली में बढ़ती स्नैचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।





