दिल्ली पुलिस की द्वारका जिला टीम ने उत्तम नगर इलाके में सक्रिय एक कुख्यात ऑटो-लिफ्टर और मोबाइल चोर को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की स्कूटी, एक बटनदार चाकू और कुल आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें से कई मोबाइल विभिन्न एफआईआर और एनसीआर रिपोर्ट से जुड़े पाए गए हैं।
मामला 13 अगस्त की रात का है जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि काली बस्ती से उत्तम नगर टर्मिनल की ओर आने वाला एक युवक चोरी की स्कूटी पर घूम रहा है और उसके पास बटन एक्ट्यूएटेड चाकू भी है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाया और थोड़ी देर में एक संदिग्ध युवक को आते देखा। पुलिस को देखकर वह स्कूटी मोड़कर भागने लगा लेकिन टीम ने उसे पीछा कर पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान धीरज उर्फ छोटा पुत्रा (25) के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से एक बटनदार चाकू और दो मोबाइल फोन मिले, जबकि जिस स्कूटी पर वह सवार था, वह भी निहाल विहार थाने से चोरी की पाई गई। आगे की जांच में आरोपी की निशानदेही पर कुल आठ मोबाइल बरामद हुए, जिनमें से कुछ पर पहले से चोरी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी।
आरोपी धीरज पहले भी चोरी के मामलों में शामिल पाया गया है और उसके खिलाफ तीन से अधिक केस दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि वह न केवल स्कूटी और बाइक चुराता था बल्कि मोबाइल चोरी में भी लिप्त था। बरामद मोबाइल्स में रेडमी, वीवो, ऑनर, मोटोरोला और सैमसंग जैसी कंपनियों के फोन शामिल हैं।
यह पूरी कार्रवाई द्वारका जिला डीसीपी अंकित सिंह के नेतृत्व और एसीपी डाबड़ी व एसएचओ उत्तम नगर की देखरेख में की गई। टीम में हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह, हेड कांस्टेबल नवीन, हेड कांस्टेबल मुनीराज और कांस्टेबल नमो नारायण शामिल थे।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य वारदातों में शामिल होने की भी जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में मोबाइल और ऑटो-लिफ्टिंग की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।







