दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट ज़िले की स्पेशल स्टाफ टीम ने कुख्यात अपराधी मेहताब उर्फ मोनू उर्फ शानू उर्फ अमन को दबोच लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
मामला 29 अगस्त की सुबह का है, जब इंस्पेक्टर धीरज, आईसी/स्पेशल स्टाफ, के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक हथियारबंद अपराधी वेलकम इलाके के पिल्ली मिट्टी क्षेत्र में घूम रहा है। तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को मौके से धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान जंता मज़दूर कॉलोनी, वेलकम निवासी मेहताब (25) के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान जब उसके पास से अवैध हथियार मिला, तो पुलिस ने तुरंत आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत वेलकम थाने में मामला दर्ज किया। पूछताछ में मेहताब ने अपने अपराध स्वीकार किए। जांच में सामने आया कि वह पहले भी हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के कुल 12 मामलों में शामिल रहा है।
फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि वह किस उद्देश्य से हथियार लेकर घूम रहा था और इसके पीछे और कौन शामिल हो सकता है।







