कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने 3 जनवरी 2025 को वरिष्ठ अधिकारियों के लिए नई नियुक्तियों को मंजूरी दी। इन नियुक्तियों में आईएएस अधिकारी फैज़ अहमद किदवई को नागरिक उड्डयन मंत्रालय में निदेशक जनरल (DGCA) बनाया गया है। आकाश त्रिपाठी को बिजली मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया, जबकि कमल किशोर सौन को जल जीवन मिशन का मिशन डायरेक्टर और जल शक्ति मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव का प्रभार दिया गया।
इसके साथ ही अशुतोष अग्निहोत्री को भारतीय खाद्य निगम (FCI) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया गया है। शुभा ठाकुर को गृह मंत्रालय के अंतर्गत अंतरराज्यीय परिषद सचिवालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, विनय कुमार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में पदोन्नत किया गया। ये नियुक्तियां सरकारी कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और कुशल बनाने के उद्देश्य से की गई हैं।