नई दिल्ली। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राजधानी स्थित प्रतिष्ठित श्री सनातन धर्म लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिरला मंदिर) में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने भगवान श्रीकृष्ण की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भजन-कीर्तन और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह और आस्था के साथ जन्माष्टमी पर्व का आनंद लिया।
पूरे आयोजन की व्यवस्थाएँ प्रशासक विनोद मिश्र की देखरेख में सुचारु रूप से संपन्न हुईं। इस विशेष अवसर पर आचार्य रामगोपाल शुक्ल और वरिष्ठ पत्रकार राजीव निशाना भी मौजूद रहे।







