
दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लूट की वारदात को कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल दो बदमाशों और एक मोबाइल रिसीवर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटी गई रकम ₹7500, आधार कार्ड, एक ऑटो (TSR), एक बटन वाला चाकू और नौ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
घटना 4 अप्रैल की रात करीब 12:30 बजे की है जब एक माली अपने दोस्त के साथ चंद्रपुर स्थित फार्महाउस से लौट रहा था। रास्ते में एक TSR में सवार बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने उसे रोका, फिर मारपीट कर ₹15,000 नकद, मोबाइल फोन और आधार कार्ड लूट लिए और चलते ऑटो से नीचे फेंक दिया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। मुख्य आरोपी फुरकान की गिरफ्तारी के बाद उसके साथी मंशीत उर्फ मंलिगा को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से चाकू और मोबाइल फोन बरामद हुए। साथ ही मोबाइल रिसीवर समीउल हक को भी पकड़ा गया, जिसके पास से लूटा गया मोबाइल और अन्य फोन मिले।
गिरफ्तार आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं और पहले भी कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस बरामद मोबाइलों की आईएमईआई जांच कर अन्य मामलों से भी जोड़ने की कोशिश कर रही है। पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।