
दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन में आज दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में उसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। इस भयावह हादसे में कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं, जबकि इमारत के अंदर रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और इलाके को खाली कराया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, हालांकि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटे हैं। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।