नई दिल्ली, 9 नवंबर 2024 – दिल्ली क्राइम ब्रांच के WR-I दस्ते ने एक खतरनाक लुटेरे कमल किशोर उर्फ केवल किशन उर्फ नवासा को गिरफ्तार कर लिया है, जो शालीमार बाग में हुई लूटपाट के मामले में वांछित था। यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। आरोपी पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया है और राज पार्क थाना क्षेत्र में हुई एक अन्य लूट में भी संलिप्त रह चुका है।
25 जून 2024 को दोपहर 2 बजे के करीब, कमल किशोर और उसके साथी अनूप उर्फ मुक्कू, फिरोज और ऋषभ उर्फ गुल्ला ने शालीमार बाग के पास एक मनी एक्सचेंजर नवीन पर हमला किया। आरोपियों ने उसे चाकू से घायल कर उसके मोबाइल फोन को लूट लिया। नवीन उस वक्त 7 लाख रुपये नकद लेकर जा रहे थे, जो उन्होंने जहांगीरपुरी और आदर्श नगर से एकत्र किए थे, लेकिन भाग्यवश, लुटेरे नकदी से भरा बैग नहीं ले जा सके। नवीन का जनकपुरी में मनी एक्सचेंज का कारोबार है। आरोपियों ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी।
WR-I क्राइम ब्रांच लगातार खतरनाक और फरार अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है। इसी कड़ी में आरोपी कमल किशोर को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली में बार-बार ठिकाने बदल रहा था। ASI राजेंद्र प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि कमल किशोर सुल्तानपुरी क्षेत्र में आएगा। इस सूचना के आधार पर SI अमित, SI राजेंद्र शर्मा, ASI राजेंद्र, हेड कांस्टेबल प्रवीण और हेड कांस्टेबल दिनेश की टीम गठित की गई, जो ACP अजय कुमार और इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में काम कर रही थी।
सुल्तानपुरी क्षेत्र में गहन जांच और तकनीकी निगरानी के बाद आरोपी को G ब्लॉक में ट्रेस किया गया। टीम की अथक मेहनत रंग लाई और उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए कमल किशोर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान कमल किशोर ने कबूल किया कि घटना वाले दिन, वह और उसके साथी नशे की हालत में थे और नवीन को लूटने की योजना बना चुके थे। उन्होंने नवीन का पीछा किया और अंडरपास के पास उसकी स्कूटी रोक कर हमला कर दिया। चाकू से वार करने के बाद उन्होंने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इस मामले में अनूप, फिरोज और ऋषभ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन कमल किशोर गिरफ्तारी से बचता रहा।
कमल किशोर पहले भी अपराधों में शामिल रहा है, जिनमें राज पार्क थाने में दर्ज लूट का मामला शामिल है।