नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने दो कुख्यात अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है, जो हरियाणा में कई सशस्त्र लूटपाट के मामलों में वांछित थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्रम उर्फ मोनू और राकेश उर्फ सैंड के रूप में हुई है, दोनों हरियाणा के झज्जर जिले के बदली गांव के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से एक अत्याधुनिक पिस्तौल के साथ पांच जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टा के साथ तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
क्राइम ब्रांच के पश्चिमी रेंज-1 (WR-I) की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया। टीम ने बताया कि विक्रम उर्फ मोनू हरियाणा में कई बंदूक की नोक पर लूट के मामलों में शामिल था और भिवानी कोर्ट से उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी हुआ था
क्राइम ब्रांच WR-I की टीम नियमित रूप से अपराधियों, लुटेरों, हथियार डीलरों और संगठित अपराधियों पर निगरानी रखती है। टीम को सूचना मिली थी कि विक्रम दिल्ली के द्वारका सेक्टर-14 इलाके में अपने एक सहयोगी से मिलने आने वाला है। इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर संदीप यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई अमोलक, एसआई अनिल कुमार, एएसआई सुरेश कुमार, एएसआई अनिल, हेड कॉन्स्टेबल महिपाल, हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अजय, कॉन्स्टेबल विशाल और महिला कॉन्स्टेबल नीतू शामिल थे। टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया
इस गिरफ्तारी से हरियाणा के विभिन्न जिलों में दर्ज छह मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने विक्रम के खिलाफ पहले से दर्ज तीन अन्य मामलों की जानकारी भी दी है, जिसमें सशस्त्र लूट, चोरी और हथियार अधिनियम के मामले शामिल हैं