दिल्ली, 9 नवंबर 2024 – दिल्ली पुलिस की एईकेसी, क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों के कारोबार पर बड़ा हमला करते हुए दो कुख्यात हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक गिरोह का सरगना भी शामिल है, जिसके पास से कुल 13 देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने खुलासा किया है कि यह सरगना 2022 में हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए दंगों के दौरान भी अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल था। साथ ही, इसके गिरोह ने दिल्ली के प्रशांत विहार थाने में दर्ज एक स्नैचिंग मामले को भी अंजाम दिया था।
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती फायरिंग की घटनाओं को देखते हुए एईकेसी क्राइम ब्रांच को हथियार सप्लायरों पर शिकंजा कसने का निर्देश मिला। इसी कड़ी में खुफिया जानकारी जुटाई गई और जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों की धरपकड़ की योजना बनाई। एक सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि एक वांछित अपराधी सलमान उर्फ लाला, जो अवैध हथियारों के साथ अक्सर स्नैचिंग और अन्य अपराधों को अंजाम देता है, सराय काले खां में किसी अपराधी से मिलने वाला है।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर प्रियंका और एसीपी सुषील डायला के नेतृत्व में एसआई अंकुर यादव, एसआई विजय हुड्डा, एएसआई मोहम्मद तालिम सहित आठ पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई। 5 नवंबर 2024 को सराय काले खां में की गई रेड में सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 1 देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। उसके खिलाफ पीएस क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज की गई, साथ ही उसके गिरफ्तारी से प्रशांत विहार थाने में दर्ज स्नैचिंग का मामला भी सुलझ गया।
पूछताछ में सलमान ने खुलासा किया कि उसने यह पिस्टल जहांगीरपुरी, दिल्ली के एक कुख्यात अवैध हथियार सप्लायर साकिल उर्फ सेर्नी से खरीदी थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने एक जाल बिछाया और 6 नवंबर को जहांगीरपुरी इलाके में दबिश देकर साकिल को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 12 और अवैध देसी पिस्टल बरामद की गईं।
पूछताछ के दौरान साकिल ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों का सबसे बड़ा सप्लायर है। पहले वह स्नैचिंग जैसे अपराधों में लिप्त था, लेकिन धीरे-धीरे उसने खुद को अवैध हथियारों की सप्लाई के व्यवसाय में लगा लिया। वह अन्य राज्यों से कम कीमत में देसी पिस्टल खरीदकर दिल्ली-एनसीआर में ऊंचे दामों पर बेचता था। उसकी गहरी नेटवर्किंग के चलते उसे लगातार ऑर्डर मिलते रहते थे। साकिल पर पहले से ही हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, स्नैचिंग, चोट और चोरी के कुल 17 मामले दर्ज हैं, वहीं सलमान पर भी 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
साकिल उर्फ सेर्नी ने दिल्ली-एनसीआर में एक गहरी अवैध हथियार सप्लाई की चेन तैयार की थी। वह अन्य राज्यों से सस्ते दामों पर पिस्टल खरीदकर यहां ऊंचे दामों में बेचता था। जांच में खुलासा हुआ कि जहांगीरपुरी दंगों के दौरान भी साकिल ने हथियारों की सप्लाई की थी। इसके अलावा, 2022 में उसने पुलिस पर भी गोली चलाई थी, जिसमें वह गिरफ्तार हुआ था।
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन जांच शुरू कर दी है।