नई दिल्ली: दिल्ली को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक और ठोस कदम उठाते हुए, दिल्ली पुलिस ने आज से एक महीने का व्यापक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य राजधानी में ड्रग्स के खतरे को जड़ से खत्म करना है। यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, और दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘नशामुक्त भारत’ अभियान का हिस्सा है।
दिल्ली पुलिस ने इस वर्ष अब तक 1,520 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और 73.3 किलो हेरोइन, 1293.3 किलो कोकीन, और 4,257.3 किलो गांजा सहित भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए। साथ ही 6 तस्करों की संपत्ति जब्त की गई और कई पर आर्थिक जांच चल रही है।
दिल्ली के उपराज्यपाल ने सभी विभागों को इस अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने और इसके व्यापक प्रचार पर जोर दिया है। यह प्रोजेक्ट दिल्ली के युवाओं को ड्रग्स की चपेट से बचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों, शिक्षकों और माता-पिता से अपील की है कि वे बच्चों में नशे के लक्षण पहचानें और उन्हें इससे बचाने के लिए कदम उठाएं। ड्रग्स से मुक्त दिल्ली का सपना तभी साकार होगा जब समाज का हर वर्ग इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएगा।