दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट इलाके में मोबाइल स्नैचिंग करने वाले एक शातिर अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रोहित उर्फ राहुल उर्फ मसाला उर्फ अशोक (37) के रूप में हुई है, जो कि दिल्ली के मईर विहार के जीडी कॉलोनी का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्नैच किया हुआ मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद की है, जिसका उपयोग उसने अपराध को अंजाम देने के लिए किया था।
10 दिसंबर 2024 को सुबह करीब 6:40 बजे, पीड़ित बलजीत सिंह जो पंजाब के ज़ीरकपुर का निवासी है, दिल्ली में अपने कार्य के सिलसिले में कश्मीरी गेट आईएसबीटी के आउटर गेट पर खड़ा था। इस दौरान आरोपी ने अचानक उसका मोबाइल फोन, सैमसंग गैलेक्सी एफ-12 छीन लिया और फरार हो गया। पीड़ित ने शोर मचाया, जिससे पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई
आरोपी रोहित के खिलाफ दिल्ली में 30 से अधिक अपराध दर्ज हैं, जिनमें हत्या की कोशिश, डकैती, स्नैचिंग, घर में चोरी और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। वह पुलिस स्टेशन मंडावली का सक्रिय इतिहास वादी (BC) भी है।
पुलिस की टीम अब आरोपी के साथी सलमान की तलाश कर रही है और मामले की और जांच कर रही है।
कश्मीरी गेट पुलिस पोस्ट की टीम ने तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए आरोपी को पकड़ा, जिससे दो अन्य स्नैचिंग मामले हल हो गए। पुलिस ने आरोपी से और अधिक मोबाइल फोन और वस्तुओं की बरामदगी की संभावना जताई है।
इस सफलता में SI पारवीण कुमार, HC आलोक, HC शिशराम और HC योगेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।