
दिल्ली के सरोजिनी नगर थाना पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ से लापता हुई नाबालिग लड़की को सफलतापूर्वक ढूंढकर उसके परिजनों से मिलाया। यह कार्रवाई “ऑपरेशन मिलाप” के तहत की गई। 11 अप्रैल 2025 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा थाने से सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की लापता है और उसकी लोकेशन दिल्ली के सरोजिनी नगर क्षेत्र में है।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें पीएसआई मोहित और महिला कांस्टेबल निशा शामिल थे। टीम ने तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से लड़की को कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला। पूछताछ में पता चला कि उसने परिजनों से विवाद के बाद घर छोड़ा था। मेडिकल जांच और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लड़की को उसके माता-पिता की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस की इस मानवीय और सतर्क कार्रवाई की सराहना की जा रही है।