नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पुलिस ने एक कुख्यात चोर, लुटेरे और घर में सेंधमारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय कुणाल उर्फ सनी के रूप में हुई है, जो पहले ही 38 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है। बुराड़ी पुलिस की टीम ने आरोपी को तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया तंत्र की मदद से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के गहने और 2,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
3 सितंबर 2024 को शिकायतकर्ता ललित तिवारी, निवासी बाबा कॉलोनी, बुराड़ी ने एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 50,000 रुपये नकद, सोने और चांदी के गहने और एक स्मार्टवॉच चोरी कर ली। घटना सुबह 6:00 बजे से 6:38 बजे के बीच हुई, जब शिकायतकर्ता के पिता मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे और मुख्य दरवाजा खुला रह गया था।
बुराड़ी पुलिस स्टेशन के एसएचओ अजीत कुमार और एसीपी नीरव पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में एसआई शुभम लाटियान और कई पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने इलाके के सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साधनों की मदद से जांच शुरू की। गुप्त मुखबिरों की भी सहायता ली गई, जिससे आरोपी कुणाल उर्फ सनी को 9 सितंबर 2024 की रात गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को कबूल किया और उसकी निशानदेही पर चोरी के गहने और अन्य सामान बरामद किए गए।
आरोपी की गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर बुराड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज 8 मामलों का खुलासा हुआ है, जिनमें घर में चोरी और सेंधमारी के मामले शामिल हैं।
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर और कुख्यात अपराधी है। उसकी गिरफ्तारी से न केवल कई मामलों का खुलासा हुआ है, बल्कि यह आगे की जांच में भी महत्वपूर्ण साबित होगी। पुलिस अन्य चोरी के सामानों की बरामदगी के लिए प्रयासरत है।