नई दिल्ली, 12 दिसंबर:
साउथ दिल्ली के महरौली थाना पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 40 वर्षीय आरोपी जवाला सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1.51 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।
10 दिसंबर को महरौली थाने की टीम, जिसमें एसआई मनीष फोगाट, एचसी रोहिताश, एचसी महेश और कांस्टेबल मनीष शामिल थे, क्षेत्र में गश्त पर थी। गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांजा लेकर आम बाग, अंधेरिया मोड़ के पास आएगा। पुलिस टीम ने जाल बिछाकर रात करीब 1 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें 1.51 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध रोकने और नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।