नई दिल्ली, दिल्ली क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को महज 10 दिनों में सुरक्षित बरामद कर लिया। यह लड़की 30 अक्टूबर 2024 को आदर्श नगर इलाके से लापता हो गई थी।
पुलिस ने तकनीकी निगरानी और कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDR) का उपयोग करते हुए लड़की को दिल्ली के महज पार्क मेट्रो स्टेशन से ढूंढ निकाला। जांच में सामने आया कि लड़की पढ़ाई के दबाव से तंग आकर घर छोड़कर गुजरात एक ऑनलाइन दोस्त से मिलने चली गई थी, लेकिन वह व्यक्ति नहीं मिला, तो वह वापस दिल्ली लौट आई थी।
दिल्ली पुलिस ने लड़की को सुरक्षित आदर्श नगर थाना के अधिकारियों के हवाले कर दिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
दिल्ली पुलिस का संदेश: बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी।