आजादी का अमृत महोत्सव और राष्ट्रीय एकता के जज़्बे को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस वेलफेयर यूनिट ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के दूसरे चरण (9 से 12 अगस्त 2025) की शुरुआत को खास अंदाज़ में मनाया। स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (वेलफेयर) श्री अतुल कटियार के नेतृत्व में इस पहल ने राजधानी में देशभक्ति और सामुदायिक जुड़ाव की मिसाल पेश की।
रक्षाबंधन के मौके पर महिला पुलिसकर्मी सड़कों और शहर के पुलिस कैंटीनों में उतरीं, जहां उन्होंने राहगीरों और यहां तक कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को भी राखी बांधी। इस भावनात्मक पहल के साथ उन्हें तिरंगा भेंट किया गया और ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया। संदेश साफ था—सड़क पर अनुशासन और घर पर तिरंगा, दोनों ही देश की सुरक्षा और सम्मान के प्रतीक हैं।
अभियान पुलिस परिवार के भीतर भी चला, जहां हर पुलिस कैंटीन में आने वाले आगंतुकों को महिला कर्मियों ने राखी बांधी और तिरंगा सौंपा। इससे न केवल भाईचारे की भावना मजबूत हुई, बल्कि पुलिस बल के भीतर भी देशभक्ति का माहौल गूंज उठा।
स्पेशल सीपी वेलफेयर अतुल कटियार के मार्गदर्शन में रक्षाबंधन के ‘सुरक्षा’ संदेश को तिरंगे के गौरव के साथ जोड़ते हुए यह पहल जनता के दिलों में उतर गई। सोशल मीडिया पर भी इस अनोखे अभियान की खूब सराहना हुई, जिसने साबित कर दिया कि परंपरा और नागरिक जिम्मेदारी साथ मिलकर देश की एकता और गौरव को और बुलंद कर सकती हैं।







