दिल्ली, 13 नवंबर 2024: दिल्ली के आईएसबीटी आनंद विहार इलाके में अपराध रोकने के लिए पेट्रोलिंग कर रहे हेड कांस्टेबल तक़दीर कुमार और अंशुल त्यागी ने संदिग्ध हालत में घूम रहे एक युवक को पकड़ा। 11 नवंबर को काउंटर नंबर 17-18 के पास पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गेट के पास ही रोक लिया। पूछताछ के दौरान उसके पास से बटन से संचालित एक धारदार चाकू बरामद हुआ। युवक की पहचान 29 वर्षीय अनुज शर्मा के रूप में हुई, जो गाज़ियाबाद के खोड़ा कॉलोनी का निवासी है और पहले से दो आपराधिक मामलों में संलिप्त है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्रील भक्तिवल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज का जन्म शताब्दी महोत्सव धूमधाम से संपन्न
नई दिल्ली।अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के प्राक्तन आचार्य और विश्व वैष्णव राज सभा के पूर्व प्राचार्य, नित्यलीला प्रविष्ट ॐ विष्णुपद 108 त्रिदंडीस्वामी श्रील भक्तिवल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी…