द्वारका जिले में अवैध शराब के धंधे पर पुलिस ने एक बार फिर सख्त प्रहार किया है। एंटी पीओ/जेल बेल सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध कार को ककरोला पुलिस पिकेट के पास रोका। जांच के दौरान कार से 22 पेटी मसालेदार देसी शराब (जो केवल हरियाणा में बिक्री के लिए अधिकृत थी) बरामद की गई।
पुलिस ने मौके से तस्कर शौकत अली (उम्र 39 वर्ष), निवासी विश्वास नगर, शाहदरा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि शौकत पहले भी पांच आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुका है।
इस मामले में थाना द्वारका नॉर्थ में आबकारी अधिनियम की धाराओं 33/38/58D के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामदगी में एक ह्युंडई एक्सेंट कार भी शामिल है, जिसे शराब की तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा था।
डीसीपी द्वारका, श्री अंकित सिंह, आईपीएस के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का यह बड़ा सफल परिणाम माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों से इलाके में संगठित अवैध शराब तस्करी नेटवर्क को करारा झटका लगा है।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।







