नेपाल के तनहूं जिले में शुक्रवार को एक भारतीय बस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई।
बस में कम से कम 40 यात्री सवार थे, जब यह बस मार्स्यांगदी नदी में गिर गई। नेपाल पुलिस के अनुसार, “उत्तर प्रदेश के नंबर प्लेट UP FT 7623 वाली बस नदी में गिरकर नदी के किनारे आकर रुक गई,” तनहूं जिला पुलिस कार्यालय के डीएसपी दीपकुमार राय ने बताया। फिलहाल, स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। घायलों और हताहतों की स्थिति का आकलन किया जा रहा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।