नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। न्यू ईयर ईव पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 868 चालान जारी किए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजधानी की प्रमुख सड़कों, नाइटलाइफ हब्स और रिहायशी इलाकों में विशेष प्रवर्तन टीमें तैनात की गई थीं।
पूरी रात अलग-अलग स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर जांच की गई। ट्रैफिक पुलिस की टीमें लगातार अपने चेकपॉइंट बदलती रहीं ताकि कोई भी चालक जांच से बच न सके। इस दौरान ओवरस्पीडिंग, खतरनाक बाइक स्टंट और अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भी कड़ी नजर रखी गई।
ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने करीब 20 हजार पुलिसकर्मियों को मैदान में उतारा। नए साल के जश्न के बीच पुलिस की इस चौकसी से राजधानी में बड़े हादसों पर लगाम लगी और लोगों ने सुरक्षित माहौल में नए साल का स्वागत किया।




