नई दिल्ली | सीलमपुर इलाके में एक नाबालिग को अपने घर के बाहर पटाखे फोड़ना उस समय महंगा पर गया जब तीन लड़कों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए | नाबालिग साहिल अपने परिवार के साथ सीलमपुर के जे -ब्लॉक में रहता है शुक्रवार को वह अपने घर के बाहर पटाखे फोड़ रहा था तब लाला नाम का एक लड़का वहां आया और वह भी पटाखे फोड़ने लगा, कुछ समय के बाद लाला का भाई शम्भू भी वहां पहुंच गया | शम्भू ने वहां पहुंचकर साहिल को पटाखे फोड़ने से मना किया जिस बात पर साहिल और शम्भू का झगडे हो गया | जिसके बाद शभु के दो अन्य दोस्त अमन और बोनचे भी आ पहुंचे और शम्भू ने साहिल पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया | चाकू मारने बाद शम्भू मौके से भाग गया | शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर संख्या 435/2024 यू/एस बीएनएस 118(1)/126(2)3(5) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है |
श्रील भक्तिवल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज का जन्म शताब्दी महोत्सव धूमधाम से संपन्न
नई दिल्ली।अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के प्राक्तन आचार्य और विश्व वैष्णव राज सभा के पूर्व प्राचार्य, नित्यलीला प्रविष्ट ॐ विष्णुपद 108 त्रिदंडीस्वामी श्रील भक्तिवल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी…