पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक दिल्ली स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में परिषद के चेयरमैन राहुल द्विवेदी, वाइस चेयरमैन उदयन कुलश्रेष्ठ सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए विशेष योजना बनाई गई। इस पहल के तहत परिषद ने 1100 स्टील की थालियां और 2100 कपड़े के थैले आरएसएस पर्यावरण गतिविधि प्रमुख संदीप बालियान को भेंट किए। यह कदम महाकुंभ में आरएसएस के प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
इस अवसर पर संदीप बालियान (अखिल भारतीय विद्यालय प्रमुख, पर्यावरण विमर्श, आरएसएस), विनोद दुबे (हरियाणा प्रांत धार्मिक संस्थान प्रमुख एवं गुरुग्राम विभाग संयोजक), अतुल बजाज (एनजीओ टोली सदस्य), शैलेंद्र सिंह (मानेसर जिला सह संयोजक), अनुराग कुलश्रेष्ठ और अन्य प्रमुख पदाधिकारी, जैसे सुनील मुदगल, तुषार शर्मा, रश्मि शर्मा, सोहन चौधरी, सुबोध दलाल, ZOH गीता वर्मा, कुलदीप सुरोलिया, साहिल शर्मा, मनोज भारद्वाज, शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे।