नई दिल्ली: भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) 2024 का 43वां संस्करण 14 नवंबर से प्रगति मैदान, भारत मंडपम में शुरू हो रहा है, जो 27 नवंबर तक चलेगा। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल इस मेले का उद्घाटन करेंगे। इस वर्ष मेले में 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हिस्सा ले रहे हैं, जबकि विदेशी भागीदारी में 20 देश शामिल होंगे, जिसमें चीन और पाकिस्तान का हिस्सा नहीं होगा।
मेले की व्यापकता को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ITPO (इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन) ने मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा है। हर द्वार पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, और समय-समय पर पूरे परिसर का सैनिटाइजेशन भी होगा। इसके अलावा, भारत मंडपम में 4 से 10 रुपए की दर से जलपान और भोजन की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस बार मेले की खासियत यह है कि टिकट की पहुंच को व्यापक बनाने के लिए 52 दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर भी टिकट उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही, इच्छुक लोग भारत मंडपम ऐप और ऑनलाइन माध्यम से भी टिकट बुक कर सकेंगे। एक व्यक्ति के लिए एक दिन में अधिकतम 10 टिकट बुक करने का प्रावधान रखा गया है।
सुविधाओं के लिहाज से इस बार 1.2 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस मेले में आगंतुकों के लिए कई आकर्षण होंगे, जिनमें टेक्सटाइल, ड्राई फ्रूट्स, हैंडीक्राफ्ट्स, और नए प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनियाँ शामिल हैं। मेले के दौरान सभी प्रदर्शकों के लिए विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
आईटीपीओ ने टिकट की कीमतें पिछले वर्ष की दरों पर ही तय की हैं, जिससे आम और व्यवसायिक दोनों प्रकार के दर्शकों को मेले में भाग लेने का प्रोत्साहन मिलेगा। पहले के दिनों में आम टिकट की कीमत 150 रुपये और बच्चों के लिए 60 रुपये होगी, जो कि 19 नवंबर के बाद 80 और 40 रुपये हो जाएगी।
यह मेला व्यापारियों के लिए व्यापारिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक सुनहरा अवसर प्रस्तुत करता है, जहां उन्हें वैश्विक स्तर पर भारतीय उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।