नई दिल्ली, 25 फरवरी 2025 – दिल्ली के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री श्री रविंद्र इंद्रराज सिंह ने आज करोल बाग स्थित संत रविदास मंदिर और बाल्मीकि मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने संत शिरोमणि रविदास जी और महर्षि वाल्मीकि जी के चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंत्री महोदय ने प्रार्थना की कि इन महापुरुषों की कृपा से दिल्ली निरंतर प्रगति करती रहे और जनता को सदा मार्गदर्शन मिलता रहे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीलाल सिंह आर्य सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।







