नई दिल्ली l पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में मूर्ति विसर्जित करते समय नहर में डूबने से किशोर की मौत हो गयी, शव को नहर से निकाल लिया गया था l रविवार को खिचड़ी पुर, निकट विशाल मेगा मार्ट निवासी सोनू (17) पुत्र रविंद्र भी कोंडली नहर पर काली माता की मूर्ति विसर्जित करने पहुंचा था, मूर्ति विसर्जित करते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया ओर डूब गया जिस वजह से उसकी मौत हो गयी, गौरतलब है सोनू अपनी दो बहनो का इकलौता भाई था l घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी थी,जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी l बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार ने बताया उनके पास करीब 2. 30 बजे सोनू के डूबने की कॉल आई थी जिसके बाद टीम ने उसे करीब 3. 13 पर नहर में ढूंढ निकाला था l सोनू के परिवार में उसके पिता रविंद्र माता सरिता, दो बहन विभा ओर निभा है l उसके पिता सेल्समेन का काम करते है जबकि माता घरो में सहायिका का काम करती है,परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है l
साँस लेने लायक भविष्य के लिए साझा जिम्मेदारी: डॉ. उर्वशी मित्तल की पहल”
हम सभी पर्यावरण का अभिन्न हिस्सा हैं, और प्रदूषण का बढ़ता स्तर और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में गिरावट ने मानव और पशु जीवन को प्रभावित किया है। अब समय…