नई दिल्ली l पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में मूर्ति विसर्जित करते समय नहर में डूबने से किशोर की मौत हो गयी, शव को नहर से निकाल लिया गया था l रविवार को खिचड़ी पुर, निकट विशाल मेगा मार्ट निवासी सोनू (17) पुत्र रविंद्र भी कोंडली नहर पर काली माता की मूर्ति विसर्जित करने पहुंचा था, मूर्ति विसर्जित करते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया ओर डूब गया जिस वजह से उसकी मौत हो गयी, गौरतलब है सोनू अपनी दो बहनो का इकलौता भाई था l घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी थी,जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी l बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार ने बताया उनके पास करीब 2. 30 बजे सोनू के डूबने की कॉल आई थी जिसके बाद टीम ने उसे करीब 3. 13 पर नहर में ढूंढ निकाला था l सोनू के परिवार में उसके पिता रविंद्र माता सरिता, दो बहन विभा ओर निभा है l उसके पिता सेल्समेन का काम करते है जबकि माता घरो में सहायिका का काम करती है,परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है l
श्रील भक्तिवल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज का जन्म शताब्दी महोत्सव धूमधाम से संपन्न
नई दिल्ली।अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के प्राक्तन आचार्य और विश्व वैष्णव राज सभा के पूर्व प्राचार्य, नित्यलीला प्रविष्ट ॐ विष्णुपद 108 त्रिदंडीस्वामी श्रील भक्तिवल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी…