नई दिल्ली: मेहरौली ट्रैफिक सर्किल के तहत पुलिस ने एक टाटा हैरियर कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। यह कार्रवाई 21 अक्टूबर 2024 को की गई, जब एएसआई सतबीर और कांस्टेबल प्रमोद ट्रैफिक नियंत्रण और कानूनी कार्रवाई के लिए तैनात थे।
पुलिस ने बताया कि लगभग 3:30 बजे, कार नंबर BR01FB-0354 को रोका गया, जिसमें काले फिल्म लगे हुए थे। जब पुलिस ने चालक से काला फिल्म हटाने के लिए कहा, तो कार से 20 बोतल व्हिस्की और 12 बोतल बियर छिपी हुई पाई गई। चालक, कunal कुमार, जो पटना, बिहार का निवासी है, शराब की व्यावस्था के बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अवैध शराब के साथ कार को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में एफआईआर संख्या 483/24 दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेहरौली ट्रैफिक सर्किल की टीम ने अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी थी और यह कार्रवाई उसी के तहत की गई।
इस कार्रवाई के बाद, स्थानीय पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ आवश्यक कानूनी कदम उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस प्रकार की कार्रवाइयां अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए निरंतर जारी रहेंगी।