
दिल्ली के शाहदरा जिले की जगतपुरी पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर इलाके में हो रही वाहन चोरी की कई घटनाओं पर लगाम लगाने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब एएसआई सत्यपाल रोड नंबर 57 से थाने लौट रहे थे। उन्होंने देखा कि एक युवक भाग रहा है और पीछे से लोग उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि वह स्कूटी चोरी करने की कोशिश कर रहा था। सत्यपाल ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को लोगों की मदद से धर दबोचा।
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक बटन वाला चाकू मिला। पूछताछ में उसकी पहचान मोहित कुमार (26), निवासी ज्वाला नगर, शाहदरा के रूप में हुई, जो पहले भी आठ मामलों में शामिल रहा है। बाद में मौके पर पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल आसिफ ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से कई गाड़ियां चोरी की हैं।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो स्कूटी बरामद की, जिनकी रिपोर्ट पहले से ही दर्ज थी। एक स्कूटी 31 जनवरी और दूसरी 3 फरवरी को चोरी हुई थी। फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
शाहदरा जिला पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में जनता में राहत की भावना है और पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।