दिल्ली साइबर पुलिस ने एक बड़ी साइबर धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए गुजरात के सूरत से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह एक फर्जी कंपनी “GTTC LLC” के नाम से अलीबाबा जैसी ई-कॉमर्स साइट पर बेहद सस्ते दामों पर फोटोकॉपी पेपर बेचने का दावा करता था और लोगों को ठगता था।
दिल्ली के एक व्यापारी, मोहम्मद फैजान अंसारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने 8000 रिम फोटोकॉपी पेपर खरीदने के लिए GTTC LLC से संपर्क किया था। धोखेबाजों ने उनसे पेपर, शिपिंग चार्ज और टैक्स के नाम पर कुल 9,96,834 रुपये की ठगी की। इसके बाद, आरोपी संपर्क से गायब हो गए और कोई माल डिलीवर नहीं किया।
जांच के दौरान, ठगी की राशि पंजाब नेशनल बैंक के एक खाते में जमा की गई, जो आरोपी अनीस अनवर भाई गोहिल और मोबिन जावेद अंसारी ने एक गरीब व्यक्ति, आशीष राठौड़ के नाम पर खुलवाया था। पुलिस ने तकनीकी जांच और निगरानी के बाद सूरत में छापा मारा और आरोपी अनीस अनवर भाई गोहिल (26), मोबिन जावेद अंसारी (31) और पारस जीतेंद्र पटेल (33) को गिरफ्तार किया।
गिरोह ने GTTC LLC नाम की फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को सस्ते दामों पर पेपर बेचने का लालच दिया। उन्होंने गरीब और बेरोजगार व्यक्तियों के नाम पर बैंक खाते खुलवाए, जिन्हें नौकरी का झांसा देकर धोखे में रखा। इन खातों का उपयोग PAN इंडिया में ठगी के पैसों को इधर-उधर करने के लिए किया गया।