नई दिल्ली, 4 सितम्बर : रूप नगर थाना पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस ने इसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तरी जिला डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि थानाध्यक्ष रूप नगर रमेश कौशिक की देखरेख में गठित टीम घटना के बारे में सुराग पाने के लिए शिकायतकर्ता से विस्तार से पूछताछ की तथा टीम ने तकनीकी जांच की। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके अलावा, गुप्त सूत्रों की मदद से गहन तलाशी अभियान चलाया गया और अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों पर निगरानी रखी गई। गुप्त सूत्रों के आधार पर, एक छापेमारी की गई और आरोपी व्यक्ति की पहचान एक किशोर के रूप में हुई, जिसकी उम्र 16 वर्ष थी, उसे तिकोना पार्क, जवाहर नगर, मलकागंज, दिल्ली से पकड़ लिया गया।