दिल्ली के द्वारका जिला पुलिस ने बिंदापुर इलाके में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे दो सक्रिय और कुख्यात अपराधियों को दबोचकर बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों आरोपी—आकाश उर्फ चिड्डी और उसके साथी अनुकेश उर्फ सुनील उर्फ लाला—अब तक 20 से अधिक स्नैचिंग और 10 से ज्यादा चोरी की घटनाओं में शामिल पाए गए हैं। पुलिस टीम ने आरोपियों से एक हाई-एंड चोरी की स्पोर्ट्स बाइक, तीन चोरी की स्कूटी और कुल आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
आकाश उर्फ चिड्डी बिंदापुर थाने का लिस्टेड ‘बैड कैरेक्टर’ है, जो नशे की लत पूरा करने के लिए चोरी और स्नैचिंग करता था। उसका साथी अनुकेश भी इसी तरह की प्रवृत्ति वाला अपराधी है और दस से अधिक मामलों में पहले से शामिल है। दोनों मिलकर महंगे स्पोर्ट्स बाइक चोरी करते थे और इन्हीं का इस्तेमाल तेज रफ्तार में भागने तथा मोबाइल फोन व गोल्ड चेन छीनने में करते थे।
7 दिसंबर की रात, बिंदापुर थाना पुलिस की गश्त के दौरान दोनों आरोपी एक स्कूटी पर तेज रफ्तार से आते हुए दिखे। पुलिस ने रोका तो वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने तुरंत दबोच लिया। स्कूटी चोरी की निकली और तलाशी में छह चोरी के मोबाइल फोन तथा दो फोन मिले जिनके लिए लास्ट रिपोर्ट दर्ज थी। पूछताछ में दोनों ने Uttam Nagar और Mohan Garden से चोरी की गई दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल का खुलासा किया, जिन्हें पुलिस ने बाद में बरामद कर लिया।
दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से कुल 14 चोरी और स्नैचिंग के मामलों का खुलासा हो चुका है। यह कार्रवाई SHO नरेश सांगवान और ACP डाबरी राजकुमार के नेतृत्व में बिंदापुर थाना पुलिस टीम की सतर्कता और तत्परता का परिणाम है।
द्वारका जिला पुलिस ने कहा कि इलाके में सक्रिय अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आगे की जांच जारी है।




