दिल्ली पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) ने एक शातिर और लंबे समय से फरार घोषित अपराधी सचिन उर्फ संडा उर्फ तूतन को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी जनकपुरी थाना क्षेत्र में हुए एक झपटमारी के मामले में फरार था और अदालत द्वारा घोषित अपराधी था।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर एएटीएस की टीम, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में गठित की गई थी। इस टीम में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और हेड कांस्टेबल संदीप शामिल थे। यह टीम लगातार घोषित अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी।
16 सितंबर 2024 को हेड कांस्टेबल राजेश को गुप्त सूचना मिली कि सचिन उर्फ संडा उर्फ तूतन, जो पटियाला हाउस कोर्ट से फरार घोषित अपराधी था, फिलहाल इंदरपुरी इलाके में रह रहा है। इस सूचना के आधार पर टीम ने इंदरपुरी में जाल बिछाया और आरोपी को गुप्त मुखबिर की मदद से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी को 13 मार्च 2024 को तिस हजारी कोर्ट की न्यायाधीश अंबिका सिंह द्वारा घोषित अपराधी घोषित किया गया था। यह मामला 2010 का था, जिसमें आरोपी पर धारा 379, 356, 364, 397, 307 और 34 आईपीसी के तहत जनकपुरी थाने में मुकदमा दर्ज था।