नई दिल्ली। फिल्म नवरस कथा कोलाज एक ऐसी अद्भुत सिनेमाई प्रस्तुति है जो सामाजिक मुद्दों और महिलाओं पर होने वाले शोषण जैसे गंभीर विषयों को ईमानदारी से उजागर करती है। फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया ने फिल्म में नौ अलग-अलग किरदार निभाकर दिग्गज अभिनेताओं कमल हासन और संजीव कुमार को सम्मान अर्पित किया है। जहां संजीव कुमार ने नया दिन नई रात में नौ किरदार निभाए थे और कमल हासन ने दशावतारम में दस भूमिकाएं की थीं, वहीं प्रवीण हिंगोनिया ने इस फिल्म में खुद को एक नए स्तर पर पहुँचाया है।
चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नवरस कथा कोलाज को बेस्ट फीचर फिल्म सहित तीन अवार्ड मिले हैं। फिल्म में रेवती पिल्लई को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और स्वर हिंगोनिया को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के सम्मान से नवाजा गया। फिल्म का निर्माण स्वरध्रुपद प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है, जिसमें एसकेएच पटेल और अभिषेक मिश्रा सह-निर्माता के रूप में शामिल हैं।
करीब ढाई घंटे की यह फिल्म कश्मीर से लेकर आगरा की खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माई गई है। फिल्म में पांच गीत हैं, जो हर गीत में समाज के लिए एक संदेश लेकर आते हैं। यह एक ऐसी फिल्म है जो समाज में बदलाव लाने का प्रयास करती है और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का संदेश देती है।
दिलचस्प बात यह है कि जहां बड़े फिल्म बैनर सिर्फ बड़े शहरों में प्रोमोशन करके फिल्म रिलीज करते हैं, वहीं नवरस कथा कोलाज की पूरी टीम ने इसे छोटे-बड़े शहरों में भी प्रमोट किया, ताकि इसकी पहुंच हर वर्ग के दर्शकों तक हो सके। फिल्म की सीमित बजट के बावजूद इसकी प्रस्तुति ने इसे उत्कृष्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
फिल्म में मुख्य कलाकारों में प्रवीण हिंगोनिया, दयानंद शेट्टी, रेवती पिल्लई, सुनीता महेश शर्मा, प्राची सिन्हा, अमरदीप झा, श्रेया, जय शंकर त्रिपाठी और स्वर हिंगोनिया शामिल हैं। इस फिल्म के संदेश को और व्यापक बनाने के लिए यह सिफारिश की जा रही है कि इसे टैक्स-फ्री किया जाए और दूरदर्शन जैसे प्लेटफार्म पर प्रदर्शित किया जाए ताकि हर वर्ग का दर्शक इसे देख सके।
इस फिल्म को देखकर दर्शक न केवल मनोरंजन बल्कि एक मूल्यवान संदेश के साथ सिनेमाघर से बाहर निकलेंगे।