नई दिल्ली, 17 नवंबर: दक्षिण रेंज, क्राइम ब्रांच ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात प्रिंस तेवतिया गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित थे।
क्राइम ब्रांच की टीम ने सौरभ उर्फ इशु (26) को संगम विहार, दिल्ली से पकड़ा। वह दिल्ली कैंट में कारजैकिंग के एक हाई-प्रोफाइल मामले में वांछित था और उस पर गैर-जमानती वारंट भी जारी था।
दूसरी ओर, अमन उर्फ योगी (28) को मदनगीर, अंबेडकर नगर से गिरफ्तार किया गया। वह पांच आपराधिक मामलों में शामिल था और फरार चल रहा था।
इस ऑपरेशन का नेतृत्व इंस्पेक्टर विजय पाल दहिया ने किया, जिसमें एएसआई विजुमोन, एचसी सोनवीर, और एचसी अरविंद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसीपी नरेश सोलंकी की देखरेख में टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का इस्तेमाल कर इन आरोपियों को पकड़ा।
क्राइम ब्रांच की इस सफलता ने दिल्ली में संगठित अपराध पर नकेल कसने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।