नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक बड़े नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 15.670 किलो चरस जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। इस ऑपरेशन में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन नेपाली नागरिक भी शामिल हैं।
20 नवंबर 2024 को ANTF को सूचना मिली कि मजनूं का टीला इलाके में एक नेपाली नागरिक स्थानीय तस्कर मोहम्मद जमीम को चरस सप्लाई कर रहा है। कार्रवाई के दौरान मोहम्मद जमीम और प्रेम थापा को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 1.192 किलो चरस बरामद हुई।
जांच के दौरान गंगा थापा के घर से 14.478 किलो चरस बरामद की गई। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के कसोल से अंकित बुद्धा और हरियाणा के बल्लभगढ़ से प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया।
दिल्ली पुलिस ने इस कार्रवाई से न केवल एक बड़े ड्रग नेटवर्क को खत्म किया है, बल्कि नशे के खिलाफ अपने सख्त रवैये का भी परिचय दिया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस अभियान में अपना सहयोग दें।