दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक घोषित अपराधी (प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर) प्रदीप को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी कई मामलों, जैसे एनडीपीएस, उत्पाद शुल्क और अपहरण, में वांछित था।
एक विशेष सूचना के आधार पर, 3 दिसंबर 2024 को एएनटीएफ की टीम ने सुल्तानपुरी इलाके में छापेमारी कर प्रदीप को दबोच लिया। आरोपी को रोहिणी कोर्ट ने 4 दिसंबर 2024 को अपहरण के एक पुराने मामले (एफआईआर नंबर 18/2010) में भगोड़ा घोषित किया था।
यह कार्रवाई इंस्पेक्टर राकेश दूहन और एसीपी अनिल शर्मा के नेतृत्व में की गई।
दिल्ली पुलिस की “2027 तक ड्रग-फ्री दिल्ली” पहल के तहत यह गिरफ्तारी उन अपराधियों को कानून के दायरे में लाने का हिस्सा है, जो पैरोल या जमानत पर रिहा होने के बाद फरार हो जाते हैं।