दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूलों में अब हाइब्रिड मोड में पढ़ाई होगी। इसका मतलब यह है कि छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा जारी निर्देशों के तहत यह फैसला लिया गया है। 16 दिसंबर को हुई बैठक में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-III के अंतर्गत तुरंत प्रभाव से यह आदेश लागू किया गया है।
सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी ऑनलाइन कक्षाएं संभव हों, उन्हें तत्काल लागू किया जाए।स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि इस जानकारी को छात्रों के अभिभावकों तक तुरंत पहुंचाया जाए।