नई दिल्ली, 19 अगस्त 2024: भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के प्रबंधक (सचिवालय) और सीएमडी के निजी सचिव सुभेदार ओझा को गिरफ्तार कर लिया है। उनके निवास स्थान से 3.85 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह राशि कथित तौर पर एनसीएल, सिंगरौली में संचालन संबंधी कामों में ठेकेदारों और अधिकारियों से सुविधा शुल्क के रूप में ली गई थी।
इसके साथ ही सीबीआई ने मिडिलमैन और म/स संगम इंजीनियरिंग, सिंगरौली, मध्य प्रदेश के मालिक रवि शंकर सिंह को भी गिरफ्तार किया है। वह ठेकेदारों और नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारियों के बीच रिश्वत के लेन-देन में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे थे।
रवि शंकर सिंह के सहयोगी दिवेश सिंह को भी 5 लाख रुपये की रिश्वत डिप्टी एसपी जॉय जोसेफ डामले, सीबीआई, एसीबी, जबलपुर को देने के दौरान रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह रिश्वत शिकायतों/जांच के मामलों में अनुकूल रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए दी जा रही थी, जिसमें सीबीआई पहले से ही जांच कर रही थी। इस मामले में डिप्टी एसपी जॉय जोसेफ डामले को भी गिरफ्तार किया गया है।
16 अगस्त 2024 को रवि शंकर सिंह के निर्देश पर उनके कर्मचारी अजय वर्मा ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल बसंत कुमार सिंह, जो एनसीएल सिंगरौली के मुख्य प्रबंधक (प्रशासन) हैं, से 5 लाख रुपये रिश्वत के रूप में प्राप्त किए थे। इस राशि को 17 अगस्त 2024 को दिवेश सिंह द्वारा जॉय जोसेफ डामले को सौंपा गया।
सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7, 7ए, 8 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2) के तहत रवि शंकर सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल बसंत कुमार सिंह (सेवानिवृत्त), सुभेदार ओझा, दिवेश सिंह और जॉय जोसेफ डामले समेत अन्य अधिकारियों और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सिंगरौली, जबलपुर और नोएडा में कई स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में नकदी, डिजिटल उपकरण और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। मामले की जांच जारी है।