नई दिल्ली: साउथ-वेस्ट जिला पुलिस की एंटी स्नैचिंग सेल और थाना सागरपुर की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक चेन स्नैचिंग मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत तीन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रोनक खान, नासिर खान और नाबालिग ‘V’ के रूप में हुई है। उनके कब्जे से शिकायतकर्ता की छीनी गई टोपी और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
1 जनवरी 2026 की रात करीब 9 बजे शिवपुरी, वेस्ट सागरपुर इलाके में शिकायतकर्ता ए.के. रंजन अपने परिवार के साथ मौजूद थे, तभी बाइक सवार तीन युवकों ने पीछे से आकर उनके गले से सोने की चेन झपट ली और साथ ही उनकी टोपी भी छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में थाना सागरपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले को सुलझाने के लिए पुलिस टीम ने इलाके और आसपास के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी व गुप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपियों की पहचान की। 5 जनवरी 2026 को मिली पुख्ता सूचना पर रोनक खान और नासिर खान को दबोच लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।
आरोपियों की निशानदेही पर शिकायतकर्ता की टोपी बरामद की गई, जबकि उन्होंने बताया कि भागते समय सोने की चेन रास्ते में गिर गई थी। बाद में नाबालिग आरोपी को भी पकड़ लिया गया और उसके दोस्त से उधार ली गई वही मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई, जिसका इस्तेमाल वारदात में किया गया था।
डीसीपी साउथ-वेस्ट अमित गोयल आईपीएस के अनुसार, इस गिरफ्तारी से इलाके में स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है और आगे की जांच की जा रही है।






