दिल्ली पुलिस के द्वारका जिला स्पेशल स्टाफ ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने हरियाणा से दिल्ली में अवैध शराब की सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद की है। आरोपी के पास से 2900 क्वार्टर यानी 58 पेटी अवैध शराब और उसे ढोने में इस्तेमाल की जा रही हुंडई सैंट्रो कार को भी जब्त कर लिया गया है।
यह कार्रवाई 5 जनवरी 2026 को की गई, जब स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बहादुरगढ़, हरियाणा से अवैध शराब लेकर दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में सप्लाई करने आ रहा है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर विष्वेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम ने 100 फुटा रोड, उत्तम नगर के पास जाल बिछाया। जैसे ही सिल्वर रंग की हुंडई सैंट्रो कार मौके पर पहुंची, पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर कार को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान कार से 180 एमएल के 2900 क्वार्टर अवैध “फ्रेश संत्रा मसालेदार देसी शराब” बरामद की गई, जो केवल हरियाणा में बिक्री के लिए निर्धारित थी। इसके बाद थाना उत्तम नगर में दिल्ली आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक कुमार, उम्र 35 वर्ष, निवासी विकास नगर, उत्तम नगर, दिल्ली के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले ड्राइवर का काम करता था और अधिक पैसे कमाने के लालच में अवैध शराब तस्करी के धंधे में शामिल हो गया। वह उत्तम नगर में रहने वाले एक व्यक्ति राजू के संपर्क में आया, जिसने शराब की सप्लाई के लिए कार खरीदी थी और दीपक उसी कार को चलाकर बहादुरगढ़ से दिल्ली में शराब पहुंचाता था।
इस पूरी कार्रवाई में एसीपी ऑपरेशंस श्री रविंदर अहलावत के सुपरविजन में इंस्पेक्टर विष्वेन्द्र चौधरी के नेतृत्व वाली टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। द्वारका जिला पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है और यह गिरफ्तारी उसी कड़ी में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब तस्करी न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि समाज के लिए भी गंभीर खतरा है। ऐसे मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।







