नई दिल्ली, 19 जनवरी 2026।
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नंद नगरी इलाके से एक तस्कर को 90 क्वार्टर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 18 जनवरी 2026 की शाम करीब 7:50 बजे, नंद नगरी के डी-ब्लॉक क्षेत्र में नियमित गश्त के दौरान कांस्टेबल संदीप और कांस्टेबल रोहन की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर गन्नी बैग ले जाते हुए देखा। जब उसे जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया तो वह मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उसे तुरंत पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान गन्नी बैग से 90 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी की पहचान सोनू (40 वर्ष), पुत्र कृष्ण पाल, निवासी गांव गोकुलपुर, दिल्ली के रूप में हुई है। जिस मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी की जा रही थी, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-5SDN-**** है, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
इस संबंध में थाना नंद नगरी में एफआईआर संख्या 54/26 के तहत दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33/58 में मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि अवैध शराब की सप्लाई कहां से लाई जा रही थी और इसे किन-किन जगहों पर सप्लाई किया जाना था।
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है और पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।







