नई दिल्ली, 19 जनवरी 2026।
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस की टीम ने वाहन चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सीलमपुर क्षेत्र से दो कुख्यात ऑटो-लिफ्टरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह चोरी की गाड़ियां बरामद की हैं। इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय वाहन चोर गिरोह को करारा झटका लगा है।
पुलिस के अनुसार, 18 जनवरी 2026 को SHO, थाना सीलमपुर के निर्देशन में गश्त कर रही टीम को सूचना मिली कि इलाके में कुछ ऑटो-लिफ्टर सक्रिय हैं। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल रोकी, मनीष, नवनीश और कांस्टेबल नरेंद्र की टीम ने तत्परता दिखाते हुए गौतमपुरी स्थित “पानी की टंकी” के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। पूछताछ के दौरान वे वाहन के स्वामित्व से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
जब मोटरसाइकिल की गहन जांच की गई तो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-3SEN-**** थाना न्यू उस्मानपुर क्षेत्र से चोरी का पाया गया। दोनों आरोपियों की पहचान साहिल (24 वर्ष), पुत्र शकील अहमद, निवासी ब्रह्मपुरी, दिल्ली और रिजवान (23 वर्ष), पुत्र इसरार, निवासी गौतम विहार, दिल्ली के रूप में हुई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने न केवल इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि अन्य वाहन चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात भी कबूल की। उनकी निशानदेही पर पांच और चोरी की गाड़ियां बरामद की गईं, जो जीटीबी एन्क्लेव, गांधी नगर, शाहदरा, जगतपुरी और आदर्श नगर थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं। इस तरह कुल छह चोरी की गाड़ियों की बरामदगी की गई है।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी साहिल के खिलाफ पहले से ही चोरी और आर्म्स एक्ट से जुड़े करीब दस मामले दर्ज हैं, जबकि आरोपी रिजवान चोरी और स्नैचिंग के लगभग छह मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस दोनों के आपराधिक नेटवर्क और अन्य संभावित साथियों के बारे में गहन जांच कर रही है।
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस की इस सफलता को वाहन चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि आम जनता की सुरक्षा और संपत्ति की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।







