नई दिल्ली, 19 जनवरी 2026।
“मेरा युवा भारत” पहल के अंतर्गत आयोजित कश्मीरी युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से आए 170 युवाओं ने आज दिल्ली विधानसभा का भ्रमण कर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को नजदीक से समझने का अवसर प्राप्त किया। यह दौरा राष्ट्रीय एकता, युवा सहभागिता और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
दिल्ली विधानसभा पहुंचकर युवाओं ने संसदीय प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष अनुभव किया और जाना कि किस तरह लोकतांत्रिक संस्थाएं देश के शासन को दिशा देती हैं। विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि माननीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा भारत की पहली ऐसी विधानसभा बन चुकी है जो पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होती है। साथ ही, सदन की कार्यवाही अब राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) से जुड़ी डिजिटल प्रणाली के माध्यम से संचालित हो रही है, जिससे यह देश की सबसे आधुनिक और तकनीक-समर्थ विधानसभाओं में शामिल हो गई है।
युवाओं को यह भी जानकारी दी गई कि दिल्ली विधानसभा को एक राष्ट्रीय महत्व के सांस्कृतिक और विरासत केंद्र के रूप में विकसित करने की परिकल्पना पर निरंतर कार्य किया जा रहा है। कई प्रतिभागियों के लिए यह उनकी पहली दिल्ली यात्रा थी, जिससे यह अनुभव उनके जीवन में हमेशा के लिए यादगार बन गया।
भ्रमण के दौरान युवाओं को विधायी बहस, प्रश्नकाल, सदन की कार्यवाही और लोकतांत्रिक शासन में निर्वाचित प्रतिनिधियों की भूमिका के बारे में विस्तार से समझाया गया। साथ ही उन्हें विधानसभा भवन के ऐतिहासिक और स्थापत्य महत्व से भी अवगत कराया गया। यह वही भवन है जो कभी ब्रिटिश भारत की केंद्रीय विधान परिषद का केंद्र रहा, बाद में भारत की संसद बना और 1911 में राजधानी के कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरण के बाद अस्थायी केंद्रीय सचिवालय के रूप में भी उपयोग हुआ।
युवाओं ने विठ्ठलभाई पटेल जैसे महान नेताओं के योगदान के बारे में जानकर भारत की संसदीय परंपराओं के प्रति गहरी समझ विकसित की। उन्होंने अधिकारियों के साथ संवाद कर विधायी कार्यप्रणाली, लोक प्रशासन और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से जुड़े सवाल पूछे और जिज्ञासाओं का समाधान पाया।
यह भ्रमण कश्मीरी युवाओं के लिए न केवल शैक्षणिक रूप से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि यह उन्हें भारत की संवैधानिक विरासत, लोकतांत्रिक संस्थाओं और राष्ट्रीय एकता की भावना से और अधिक मजबूती से जोड़ने वाला अनुभव भी बना।







