नई दिल्ली, 15 दिसंबर 2024: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से मैदान में उतरेंगे, जबकि अन्य प्रमुख चेहरों में अतिशी को कालकाजी सीट और अमानतुल्लाह खान को ओखला सीट से टिकट दिया गया है।
इस सूची में कई नए और पुराने नामों को जगह दी गई है। विशेश रवि को करोल बाग, शिव चरण गोयल को मोती नगर, और महिंदर यादव को विकासपुरी से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, डॉ. संदीप पाठक ने सूची जारी करते हुए कहा कि पार्टी मजबूत दावेदारों के साथ दिल्ली में दोबारा सत्ता में वापसी को तैयार है।
इस सूची में कुल 70 सीटों में से 35 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है, जिसमें महिला, युवा और अनुभवी नेताओं का संतुलन बनाए रखा गया है। पार्टी का कहना है कि यह उम्मीदवार दिल्ली के विकास के एजेंडे पर आगे बढ़ेंगे और जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाएंगे।