नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024
43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लगाए गए ‘वन हेल्थ’ पवेलियन का आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री प्रतापराव जाधव ने दौरा किया।
इस पवेलियन का उद्देश्य मानव, पशु, पौधों और पर्यावरण के आपसी स्वास्थ्य को जोड़कर समग्र कल्याण की जागरूकता फैलाना है। श्री जाधव ने पवेलियन की सराहना करते हुए कहा, “मंत्रालय ने इंटरएक्टिव स्टॉल्स और जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को सरल और रोचक तरीके से पेश किया है।”
पवेलियन में हेल्थ स्क्रीनिंग, जानकारीपूर्ण डिस्प्ले और स्वास्थ्य से संबंधित कई गतिविधियां शामिल हैं। यह पहल लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है।
‘वन हेल्थ’ थीम के साथ यह पवेलियन जनस्वास्थ्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।